Edited By meena, Updated: 06 May, 2025 08:13 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में किसान के बेटे ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में किसान के बेटे ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार को एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें खंडवा जिले से एक मात्र छात्र जयदीप कछाया छैगांवमाखन हायर सेकंडरी स्कूल ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। एग्रीकल्चर संकाय से 500 में से 480 अंक हासिल किए। प्रदेश में चौथा स्थान पाया। जयदीप काल्दाखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता सुमेरसिंह कछाया किसान हैं। एक हेक्टेयर जमीन पर खेती करते हैं। जयदीप ने भी एग्रीकल्चर को ही अपना करियर चुना है। इस समय इंदौर में रहकर कोचिंग कर रहे हैं। उनकी छोटी बहन आंचल ग्यारहवीं की छात्रा है।