Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Apr, 2025 06:10 PM

आमतौर पर शादी-ब्याह के आयोजनों में मिठास घुलती है, लेकिन यहां मिठाई ही मारपीट की वजह बन गई
गुना। (मिसबाह नूर): आमतौर पर शादी-ब्याह के आयोजनों में मिठास घुलती है, लेकिन यहां मिठाई ही मारपीट की वजह बन गई। राघोगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुआखेड़ी में एक विवाह समारोह के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक मेहमान ने चौथा गुलाब जामुन मांग लिया और इनकार मिलने पर भोजन परोस रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी। यह अनोखा मामला मंगलवार की रात का है। गांव के ही राजेश कुशवाह की शादी में भोजन परोसने का कार्य रवि कुशवाह कर रहा था। इस बीच, ग्राम कान्हाखेड़ी से आए पवन कुशवाह और गोलू कुशवाह नामक मेहमानों ने रवि से बार-बार गुलाब जामुन मांगे। रवि ने विनम्रतापूर्वक बताया कि पहले ही तीन गुलाब जामुन दिए जा चुके हैं, बाकी मेहमानों के लिए भी मिठाई बचाकर रखनी है।
बस फिर क्या था! मेहमानों का मूड ऐसा बिगड़ा कि बात गुलाब जामुन से निकलकर गालियों और फिर लात-घूंसों तक जा पहुंची। गोलू ने तो हद पार करते हुए अपने हाथ का कड़ा निकालकर रवि के सिर पर मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बीच-बचाव करने पहुंचे रवि के चाचा नवल सिंह को भी पीटा गया।
हालांकि उन्हें मामूली चोटें आईं।आरोपियों ने जाते-जाते यह चेतावनी भी दी कि अगली बार गुलाब जामुन से रोका तो जान से मार देंगे। पुलिस ने फरियादी रवि कुशवाह की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।