Edited By Himansh sharma, Updated: 01 May, 2025 03:50 PM

एक स्कूल टीचर की शिकायत पर पुलिस ने राजगढ़ निवासी जीतराइल अंसारी को पकड़ा है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने एक स्कूल टीचर की शिकायत पर राजगढ़ के रहने वाले युवक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, शारीरिक शोषण सहित धर्मांतरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से युवती को फोटो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर शोषण कर रहा था। यह मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है।
एक स्कूल टीचर की शिकायत पर पुलिस ने राजगढ़ निवासी जीतराइल अंसारी को पकड़ा है। आरोपी पिछले तीन सालों से युवती को उसके फोटो वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण कर रहा था।
इस दौरान आरोपी ने पीड़ित युवती से मारपीट कर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जीतराइल अंसारी को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।