पिता पाकिस्तानी और मां भारतीय...बच्चों को लेकर समरीन का छलका दर्द, बेटा-बेटी पाक में अकेले कैसे रहेंगे

Edited By meena, Updated: 01 May, 2025 05:34 PM

pakistani father and indian mother  samreen s pain over children

समरीन परेशान है कि बच्चे पाकिस्तान में अकेले कैसे रह पाएंगे?

भोपाल (इजहार हसन) : समरीन परेशान है कि बच्चे पाकिस्तान में अकेले कैसे रह पाएंगे? पाकिस्तान में केवल बूढ़ी सास है, बच्चों के पिता दुबई में हैं और मैं भारत की रहने वाली हूं, मगर मेरे दोनों बच्चे पाकिस्तानी हैं। मेरा पाकिस्तान का वीजा एक्सपायर हो चुका है। फरवरी में नया वीजा लेने बच्चों के साथ भारत आई थी। अब एंबेसी बंद है। बच्चे बीमार हैं, उन्हें अकेले पाकिस्तान कैसे भेज दूं? ये कहना है भोपाल की रहने वाली समरीन का।

दरअसल, समरीन के दोनों बच्चे मध्यप्रदेश के उन 9 बच्चों में शामिल हैं, जिन्हें पाकिस्तान भेजने को लेकर असमंजस है। ये बच्चे पाकिस्तान के नागरिक हैं क्योंकि इनके पिता पाकिस्तानी हैं और मां भारतीय। अब इन बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने को लेकर मप्र सरकार ने भारत सरकार से सलाह मांगी है। इधर, समरीन इस बात से चिंतित है कि बच्चे पाकिस्तान में अकेले कैसे रह पाएंगे? बच्चों के पिता दुबई में हैं और पाकिस्तान में केवल बूढ़ी सास है। भारतीय नागरिक होने से उसे भी पाकिस्तान का वीजा नहीं मिलेगा। इसी असमंजस के बीच समरीन को भारत सरकार के जवाब का इंतजार है।

समरीन ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 2017 में उनकी शादी पाकिस्तान के रहने वाले सद्दाम से हुई थी। पिछले आठ साल से वह विजिटर वीजा पर पाकिस्तान में ही रह रही है। उनके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा साजिल 6 साल का और छोटी बेटी जुनैरा डेढ़ साल की है।

दोनों बच्चे पिता की तरह पाकिस्तान के नागरिक हैं। समरीन से पूछा कि वह भारत कब और कैसे आई? तो वह बोली- इसी साल 28 फरवरी को विजिटर वीजा एक्सटेंड कराने दोनों बच्चों के साथ भारत आई थी। दिसंबर में पासपोर्ट की अवधि भी खत्म हो रही है। ऐसे में वो भी रिन्यू कराना था। समरीन ने कहा कि वह बच्चों को लेकर काफ़ी परेशान है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!