Edited By Vikas Tiwari, Updated: 01 Sep, 2025 01:34 PM

MP के सतना जिले के बिरसिंहपुर में किसानों को यूरिया खाद के लिए भयंकर परेशानी झेलनी पड़ रही है। आरोप है कि चेतन कृषि सेवा केंद्र पर यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। 266 रुपए प्रति बोरी की यूरिया किसानों को 500 रुपए में बेची जा रही है।
सतना: MP के सतना जिले के बिरसिंहपुर में किसानों को यूरिया खाद के लिए भयंकर परेशानी झेलनी पड़ रही है। आरोप है कि चेतन कृषि सेवा केंद्र पर यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। 266 रुपए प्रति बोरी की यूरिया किसानों को 500 रुपए में बेची जा रही है।
तहसील कार्यालय के सामने हो रहा खेल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा खेल तहसील कार्यालय के ठीक सामने हो रहा है। किसानों का कहना है कि खरीफ सीजन के इस महत्वपूर्ण समय में जब धान और मक्का जैसी फसलों को यूरिया की सबसे अधिक जरूरत है, तब व्यापारी संकट खड़ा कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। वार्ड नंबर 3 स्थित सेवा केंद्र में करीब 800 बोरी यूरिया का स्टॉक मौजूद है। किसानों का आरोप है कि दुकानदार उन्हें शर्त रखकर कह रहा है कि यूरिया तभी मिलेगी जब साथ में जिंक खाद भी खरीदी जाएगी। इससे किसानों पर दोहरा आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
मिलीभगत का आरोप
किसानों ने आरोप लगाया कि महंगे डीजल और बिजली की किल्लत से वे पहले ही परेशान हैं। अब खाद की कालाबाजारी ने उनकी कमर तोड़ दी है। उनका कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत के बिना तहसील कार्यालय के सामने इतनी बड़ी गड़बड़ी संभव नहीं है। अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुई तो उनकी पूरी फसल बर्बाद हो सकती है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
किसानों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर दोषी व्यापारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही मांग की है कि उन्हें सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि खरीफ फसलें बच सकें।