Edited By Vikas Tiwari, Updated: 28 Aug, 2025 02:01 PM

मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां रहने वाले आरक्षक दिनेश भवदीया ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दिनेश टांडा थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दिनेश...
धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां रहने वाले आरक्षक दिनेश भवदीया ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दिनेश टांडा थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दिनेश ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।

मौके से मिले एक सुसाइड नोट ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। नोट में दिनेश ने अपनी बीमारी और उससे नौकरी पर पड़ रहे प्रभाव को आत्महत्या का कारण बताया है। उन्होंने अपनी शारीरिक और मानसिक पीड़ा का जिक्र करते हुए लिखा कि वो इस दर्द से थक चुके थे। गंधवानी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है।
परिजनों ने क्या कहा?
रिश्तेदारों का कहना है कि दिनेश ने बवासीर का दो बार ऑपरेशन करवाया था। लेकिन समस्या बंद नहीं हुई। डेढ़ महीने पहले उनका तबादला गंधवानी से टांडा थाने में हुआ था। इस बीच 5 अगस्त के बाद से वे थाने नहीं गए और गंधवानी क्वार्टर में ही रह रहे थे।