Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 03:48 PM

भोपाल में ओल्ड बेनज़ीर कॉलेज ग्राउंड के पास का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ओल्ड बेनज़ीर कॉलेज ग्राउंड के पास का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक सड़क किनारे सांपों के साथ करतब दिखाता नज़र आ रहा है। शुरुआत में युवक बेखौफ अंदाज में जहरीले सांपों को हाथ में लेकर उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश करता दिखा, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद यह खेल जानलेवा हादसे में बदल गया।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, करतब के बीच अचानक एक जहरीले सांप ने युवक को डस लिया। सांप के डसते ही वहां मौजूद भीड़ घबरा गई और तत्काल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, अभी तक उसकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूज़र्स ने युवक की हरकत को “लापरवाही की हद” बताते हुए चेतावनी दी है कि जंगली जानवरों और जहरीले सांपों से खेलना मौत को दावत देने जैसा है। वहीं, कुछ लोग इस घटना को “स्टंट की आड़ में जान जोखिम में डालने” का नतीजा बता रहे हैं।
विशेषज्ञ भी बार-बार यह चेतावनी देते रहे हैं कि सांपों के साथ बिना प्रशिक्षण के खेलना खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि जरा-सी चूक जानलेवा हो सकती है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, जबकि वीडियो लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है और लोगों में सनसनी फैली हुई है।