Edited By Himansh sharma, Updated: 04 May, 2025 04:24 PM

खंडवा में सड़क हादसा एक व्यक्ति की मौत
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक बीच सड़क पर ही जलकर खाक हो गई। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। एक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना नेशनल हाईवे पर छैगांव माखन थाना क्षेत्र के ग्राम दोड़वाड़ा के पास की बताई जा रही है। जहां एक बाइक पर लक्की और उसका साथी इंदौर से खंडवा लौट रहे थे तभी दोड़वाड़ा के पास मुर्गो से भरी पिकअप के साथ भिड़ंत हो गई।
टक्कर बहुत जोरदार थी। बाईक से दोनों युवक उछलकर नीचे सड़क पर गिर गए और बाइक में आग लग गई। बाइक सवार लक्की 20 वर्षीय गणेश तलाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व उसके साथी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि लक्की शहर की मोबाइल शॉप पर काम करता था, इंदौर क्यों गया किसी को पता नहीं उसका साथी ही कुछ बता पाएगा। घटना के बाद घर में मातम पसर गया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने में खड़ा कर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही हैं।