Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2025 05:55 PM

रायसेन जिले के तहसील उदयपुरा में घाना मोड़ पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया...
रायसेन (छोटे लाल) : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की तहसील उदयपुरा में घाना मोड़ पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक सवार पति पत्नी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पति के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई।
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 45 उदयपुरा स्थित घाना मोड़ हुई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक व्यक्ति की खोपड़ी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर दुखद मौत हो गई। मृतक थाना देवरी के आलीवाड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
दर्दनाक हादसा जिसने भी देखा वो सिहर उठा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी कर है।