Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jul, 2025 11:47 AM

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है,शुक्रवार की देर रात को कुठला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, आपको बता दें कि तीन युवकों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। कुठला पुलिस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गई थी।
मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र, कल्लू और आशिक के रूप में हुई है। तीनों युवक पन्ना जिले के रहने वाले थे। युवक कटनी से पन्ना जा रहे थे टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और ट्रक जप्त कर लिया है, अभी पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।