Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Aug, 2025 04:34 PM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
रीवा। (गोविंद सिंह बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चोरहटा थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ पर यात्रियों से भरी भारत ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस में करीब 22 यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हे उपचार के लिए संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस सेमरिया से रीवा की ओर आ रही थी। तभी अचानक एक वाहन सामने आ जाने के कारण तेज रफ्तार बस नियंत्रण खो बैठी और पलट गई।
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस बस में करीब 35 लोग सवार थे , जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र शामिल हैं। 22 घायलों को संजय गांधी अस्पताल लाया गया, डॉक्टर का कहना है की घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और छुट्टी दे दी गईं।

वहीं, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली बसें पहले भी कई बार हादसे का कारण बन चुकी हैं, कुल्लू मोड़ पर हुए इस बड़े सड़क हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक यात्री लापरवाह ड्राइविंग का शिकार होते रहेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।