Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 12:16 PM

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़-छतरपुर नेशनल हाइवे पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
दमोह। (इम्तियाज़ चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़-छतरपुर नेशनल हाइवे पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दूल्हा देव मंदिर के पास ट्रक को अचानक सामने से आ रही गाड़ी ने कट मार दिया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
सूचना मिलते ही डायल-100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी सुधीर बेगी अपने पुलिस स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, जेसीबी की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।