Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Aug, 2025 01:45 PM

मध्य प्रदेश के रायसेन जिला अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण भोपाल के बैरसिया निवासी घायल युवक संजय नाथ की देर रात मौत हो गई।
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिला अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण भोपाल के बैरसिया निवासी घायल युवक संजय नाथ की देर रात मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीएमएचओ डॉ. एच.एन. मांडरे मौके पर पहुंच गए थे।सीएमएचओ ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर आकाश चतुर्वेदी, स्टाफ नर्स शिवांगी चिड़ार और लीना रिहायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जबकि एंबुलेंस चालक गोविंद राजपूत को निलंबित कर दिया गया।
घटना बीती रात की है, जब सागर-भोपाल मार्ग पर टोल टैक्स नाके के पास संजय नाथ और उसका साथी खाना खाने के बाद टहल रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को भर्ती तो कर लिया, लेकिन कोई उपचार नहीं किया गया।
इलाज न मिलने के कारण संजय नाथ की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया। सीएमएचओ डॉ. मांडरे ने बताया कि नोटिस का जवाब संतोषजनक न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एंबुलेंस चालक को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड किया गया है।