Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Jul, 2025 07:32 PM

बालाघाट जिले में आने वाले लामता थाना क्षेत्र में एक किसान की खेत में कीटनाशक छिड़कने के दौरान तबियत बिगड़ गई थी।
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आने वाले लामता थाना क्षेत्र में एक किसान की खेत में कीटनाशक छिड़कने के दौरान तबियत बिगड़ गई थी। आपको बता दें कि 18 साल के युवक झाड़ू लाल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मृतक के पिता लेख राम ने बताया कि बेटा खेत पर खाद के साथ कीटनाशक छिड़क रहा था घर पर आया तो उसे उल्टियां हो रही थी।
तबीयत बिगड़ने पर तत्काल परिजन उसको अस्पताल लेकर गए यहां पर 1 घंटे के इलाज के बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी जिसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद युवक स्वस्थ लग रहा था।
इसके बाद वह सो गया लेकिन फिर नहीं उठा, अस्पताल चौकी पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है, केस डायरी लामता थाने भेजी जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।