Edited By Desh sharma, Updated: 09 Dec, 2025 04:16 PM

ना कलेक्ट्रेट में एक किसान ने जहर खा लिया जिससे हड़कंप मच गया। किसान का कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों का कब्जा है और उनसे वो तंग आ चुका है। अवैध कब्जा न छोड़े जाने और लगातार हो रही उपेक्षा से परेशान होकर गुना के एक किसान ने मंगलवार को जनसुनवाई के...
गुना( मिसबाह नूर): गुना कलेक्ट्रेट में एक किसान ने जहर खा लिया जिससे हड़कंप मच गया। किसान का कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों का कब्जा है और उनसे वो तंग आ चुका है। अवैध कब्जा न छोड़े जाने और लगातार हो रही उपेक्षा से परेशान होकर गुना के एक किसान ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में ही इल्ली मार दवा का सेवन कर लिया, जिससे वहाँ हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में किसान को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बेटे के इलाज के लिए लिया था कर्ज, गिरवी रखी थी जमीन
पीड़ित किसान की पहचान अर्जुन ढीमर निवासी ग्राम सगोरिया के रूप में हुई है। अर्जुन का आरोप है कि वर्ष 2009 में उनके पुत्र का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके इलाज के लिए उन्होंने गाँव के ही एक व्यक्ति के पास अपनी लगभग 4 बीघा जमीन एक लाख रुपए में गिरवी रखी थी।
अब जमीन से कब्जा नहीं छोड़ रहा दबंग
अर्जुन ढीमर का कहना है कि 2009 से लेकर अब तक वह व्यक्ति उनकी जमीन नहीं छोड़ रहा है। उनका आरोप है कि गाँव का दबंग व्यक्ति इस लेन-देन को 3 लाख रुपए का मामला बता रहा है और अर्जुन के अनुसार, उसकी लिखा-पढ़ी गलत करवा ली गई है।
अर्जुन के अनुसार, दबंग व्यक्ति उनकी जमीन पर लगातार कब्जा किए हुए है। मामला कोर्ट में जाने के बाद न्यायालय ने जमीन पर स्थगन आदेश दिया था, लेकिन दबंग उस आदेश की तामील नहीं होने दे रहा है। पुलिस भी उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।
लगातार हो रही इस परेशानी और हताशा से तंग आकर किसान अर्जुन ने मंगलवार को लगभग 12 बजे जनसुनवाई में पहुँचकर यह आत्मघाती कदम उठाया। अर्जुन के मुताबिक, जनसुनवाई में भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण उसने आवेश में आकर जनसुनवाई कक्ष के सभागृह के दरवाजे पर ही इल्ली मार दवा पी ली।
कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद पुरुष पुलिसकर्मी ,कर्मचारी बने रहे तमाशबीन
किसान द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की घटना देख वहाँ मौजूद आरक्षक ने तुरंत सीसी छीन ली। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद पुरुष पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी पूरा घटनाक्रम देखते रहे, लेकिन किसी ने खास सहयोग नहीं किया। हालांकि, वहाँ मौजूद एक महिला सुरक्षाकर्मी ने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए अर्जुन को संभाला और काफी देर तक उनकी देखभाल करती रहीं।
घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुँची और एंबुलेंस के माध्यम से किसान अर्जुन ढीमर को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अर्जुन की हालत स्थिर बनी हुई है।