Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Aug, 2025 01:37 PM

किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वे सभी पिछले दो दिनों से खाद के लिए केंद्र का चक्कर काट रहे थे
कटनी। (संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी के खाद वितरण केंद्र में उस वक्त हंगामा हो गया, जब लंबे इंतजार के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पाई। नाराज किसानों ने केंद्र में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर कुठला थाना पुलिस पहुंची और स्थिति को को संभाला।
किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वे सभी पिछले दो दिनों से खाद के लिए केंद्र का चक्कर काट रहे थे, लेकिन खाद उपलब्ध न होने के चलते उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा था। जब किसानों को फिर निराशा हाथ लगी, तो आक्रोशित होकर उन्होंने खाद वितरण केंद्र में हंगामा शुरू कर दिया। कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
खाद वितरण प्रभारी सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि खाद का ट्रक देर से पहुंचा, जिससे ऑनलाइन स्टॉक अपडेट होने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि खाद आने के 24 घंटे बाद ही ऑनलाइन स्टॉक दिखता है, जिसके बाद वितरण प्रक्रिया शुरू की जाती है। प्रभारी सुधीर कुमार शुक्ला ने यह भी कहा कि जिले के अन्य इलाकों में खाद की आपूर्ति न होने के चलते बड़ी संख्या में किसान उनके केंद्र पर पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ और व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है। और पुलिस के आते ही किसानों को समझाया गया तब जा कर मामला शांत हुआ, लेकिन किसानों की मांग है कि खाद की आपूर्ति समय पर हो ताकि उन्हें बार-बार परेशान न होना पड़े।