Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2025 04:35 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है, बताया जा रहा है कि किसान पर बैंक और प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का लाखों कर्ज चढ़ चुका था। कर्ज नहीं भर पाने की वजह से किसान मानसिक रूप से प्रताड़ित चल रहा था जिसकी मंगलवार मौत हो गई है।
दरअसल घटना जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम बौराणी की है। मृतक के परिजन हीरालाल करोले ने बताया कि नवल सिंह पिता बंसीलाल ने सोमवार शाम में अपने खेत में जहर खा लिया जिसे मूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे खंडवा रेफर किया, मंगलवार इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
छोटा किसान था मृतक
परिजनों ने बताया कि नवलसिंह के पास कम ही जमीन थी। वह मजदूरी भी करता था। कुछ वर्षों से फसल नहीं पैदा हो रही थी जिसके चलते बैंक का कर्ज चुकाने में काफी दिक्कत हो रही थी। मृतक के ऊपर 8 से 9 लाख का बैंक ओर प्राईवेट समूह लोन था जिसकी वसूली के लिए बैंक वाले बार बार उसे परेशान कर रहे थे। साथ ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था। मृतक नवलसिंह के एक पुत्र और चार पुत्रियां थी जिनमें तीन पुत्रियों की शादी कर चुका था। घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। इन समस्याओं से जूझते जूझते किसान मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था जिसके चलते उसने यह कदम उठाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले मृग कायम कर जांच में लिया है।