छत्तीसगढ़ के कांकेर में ईसाई शख्स की मौत के बाद हंगामा, भीड़ ने चर्च में घुसकर की तोड़फोड़, बिगड़े हालात

Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2025 03:01 PM

chaos after the death of a christian man in kanker chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम जामगांव में कफन दफन मामला लगातार बढ़ रहा है...

कांकेर (लीलाधर) : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम जामगांव में कफन दफन मामला लगातार बढ़ रहा है। तीन दिन से चले इस विवाद में कल सोमवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर झूमाझपटी हुई थी। वहीं आज जामगांव में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। आक्रोशित ग्रामीण चर्च में घुस गए हैं और चर्च में तोड़फोड़ की है। मौके पर भारी पुल बल मौजूद है लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से पुलिस काबू नहीं कर पा रही है। शव दफनाने को लेकर शुरु हुए इस विवाद ने हिंसक रुप धारण कर लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, जामगांव निवासी धर्मांतरित  सोमलाल राठौर की मृत्यु हुई थी। जिसके बाद उसके पुत्र भारत राठौर द्वारा जामगांव की सीमा में सोमवार को दफनाया गया। मौत के बारे में उसके भाई और अन्य गांव वालों को भी नहीं बताया। विरोध कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि मृतक आदिवासी मूल में पैदा हुआ है तो घर वापसी कर मूल धर्म की अनुसार शव का दफन हो या ईसाई कब्रिस्तान में दफन करे। विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जामगांव में इक्ट्ठा हुए एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था। प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही दोनों पक्षों को बुलाकर इस विषय पर चर्चा की जाएगी। ग्रामीणों ने जामगांव में आकर शव को निकालकर उनके अधिकृत स्थान (श्मशानघाट) पर ले जाकर दफनाए जाने की मांग की।

PunjabKesari

कब्र से निकाला शव

वही कांकेर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा है कि मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई का आरोप है कि शव को उन्हें बताए बिना दफना दिया गया। शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया था। इसलिए पुलिस प्रशासन की मदद से शव को कब्र में से निकाला गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!