Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jul, 2025 11:37 AM

मध्य प्रदेश के कटनी बहोरीबंद क्षेत्र के पथराड़ी पिपरिया गांव में करंट लगने से हुई युवक की मौत
कटनी। (संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश के कटनी बहोरीबंद क्षेत्र के पथराड़ी पिपरिया गांव में करंट लगने से हुई युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद बहोरीबंद बस स्टैंड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। मृत युवक की पहचान 45 वर्षीय आनंद उर्फ नीरू के रूप में हुई है।
बताया गया कि वह गांव के बीच दो विद्युत पोल के बीच से गुजर रहा था, जहां झूलती हुई तारें उसकी गर्दन में उलझ गईं और करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शाम के अंधेरे में हुआ, जब तार स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि झूलती तारों को लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर समय रहते तारों की मरम्मत होती, तो यह जानलेवा हादसा टल सकता था। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जूनियर इंजीनियर डाबर पर रिश्वतखोरी के भी आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि मंडल के अधिकारी प्रत्येक कार्य के लिए पैसे की मांग करते हैं। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। जिला प्रशासन ने मौके पर ही जूनियर इंजीनियर डाबर को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं और मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है, जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया।