धान रोपाई करने जा रही मजदूरों से भरी ऑटो पलटी, 11 घायल 3 जिला अस्पताल रेफर

Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2025 07:56 PM

an auto rickshaw full of labourers going to thresh paddy overturned

पन्ना के करही मार्ग पर नयाखेरा गांव के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां ऑटो रिक्शा पलट जाने से उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए...

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना के करही मार्ग पर नयाखेरा गांव के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां ऑटो रिक्शा पलट जाने से उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब ऑटो एक गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पवई नगर के वार्ड नंबर 8 के निवासी ये लोग धान की रोपाई के लिए छिरहा हार जा रहे थे। रास्ते में नयाखेरा के पास सड़क पर बैठी एक गाय अचानक ऑटो के सामने आ गई, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!