Edited By meena, Updated: 22 Jul, 2025 08:25 PM

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बिदोरिया से लापता 3 बालिकाओं का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बिदोरिया से लापता 3 बालिकाओं का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। मंगलवार को मीणा समाज के लोगों ने भोपाल रोड पर चक्काजाम कर दिया। इस घटना के विरोध में मधुसूदनगढ़ के व्यापारियों ने बाजार बंद का आव्हान करते हुए मंगलवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे।
बता दें कि बिदोरिया गांव से 3 नाबालिग बालिकाएं सोमवार को अचानक लापता हो गई थीं। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को आरोपियों के नाम बताए हैं, जो उनकी बेटियों को अगवा कर ले गए हैं। इसके बावजूद पुलिस तीनों बालिकाओं को नहीं तलाश पाई है। इसी मामले को लेकर मंगलवार को क्षेत्र का मीणा समाज एकजुट हुआ और लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों ने भोपाल रोड पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार और समाज के वरिष्ठ नागरिकों की तीखी बहस भी हुई है। इस दौरान राघौगढ़ जनपद पंचायत प्रतिनिधि चंद्र मोहन 'चुन्नू' मीणा ने प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों को चेताया कि यदि प्रशासन ने तत्काल ठोस कार्रवाई नहीं की, तो समाज को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
हालांकि पुलिस ने भरोसा दिलाया कि उन्होंने कार्रवाई शुरु कर दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इसके बावजूद पीड़ितों का आरोप था कि पुलिस कार्रवाई करने में देरी कर रही है। चक्काजाम कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द बालिकाओं को तलाशकर उनके परिजनों को नहीं सौंपा गया तो क्षेत्र की शांति-व्यवस्था खराब हो सकती है, जिसकी पूरी जवाबदेही मधुसूदनगढ़ पुलिस की होगी।
पुलिस से बातचीत के दौरान अपहृत बालिकाओं के परिजनों ने दावा किया कि उन्होंने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के यहां पता कर लिया है, लेकिन बालिकाओं का अता-पता नहीं चल रहा है। लिहाजा पुलिस संदेहियों को गिरफ्तार करे, ताकि मामले का पटाक्षेप किया जा सके। कुल मिलाकर घटनाक्रम को लेकर एक तरफ पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है, दूसरी ओर लोगों में आक्रोश भी पनपता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस बच्चियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर जांच कर रही है और संदिग्ध युवकों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।