Edited By Desh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 05:13 PM

मुरैना में सीईओ के औचक पड़े छापे में कई कर्मचारी और अधिकारी गायब मिले। जिला पंचायत सीईओ मुरैना कमलेश भार्गव ने सुबह के समय डाइट मुरैना और जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना कार्यालय का औचक जायजा लिया।
(मुरैना):मुरैना में सीईओ के औचक पड़े छापे में कई कर्मचारी और अधिकारी गायब मिले। जिला पंचायत सीईओ मुरैना कमलेश भार्गव ने सुबह के समय डाइट मुरैना और जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना कार्यालय का औचक जायजा लिया। इस निरीक्षण में सीईओ हैरान रह गए क्योंकि डीईओ, एडीपीसी, आईटीसेल प्रभारी सहित 11 कर्मचारी गैरहाजिर मिले।
इस उदंडता पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है और ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कमलेश भार्गव ने कहा है कि निरीक्षण का मकसद कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति, अनुशासन और उनकी डयूटी के प्रति जिम्मेदार का जायजा लेना था।
भार्गव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया है कि समय का पालन करें और अपने कामों के प्रति इमानदारी बरतें। अगर फिर से ऐसी स्थिति में ये मिलते हैं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम हैं....
जिला शिक्षा अधिकारी एस के सक्सेना, महेश मावई, जितेन्द्र सिंह, हाकिम सिंह पचौरिया, राजवीर कश्यप, कार्यालय सहायक, विजेन्द्र सिंह तोमर प्रभारी आईटी सेल, विजय प्रताप सिंह तोमर सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक ग्रेड-3 सुनील कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, पान सिंह, राजेश शर्मा और भानू पचौरी हैं।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो नियम विरुद्ध स्कूलों से कार्यालय में अटैच किए गए हैं। उनका रजिस्टर भी अलग से बनाया गया है। सीईओ निरीक्षण के समय अटैच कर्मचारियों का रजिस्टर तक छुपा दिया गया,क्योंकि ज्यादातर अटैच कर्मचारी कार्यालय आते ही नहीं हैं। तो आप समझ सकते हैं कि कर्मचारियो के क्या हाल हैं और कैसे वो ड्यूटी दे रहे हैं।