Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2025 12:28 PM

मुरैना जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां मुरैना से कैलारस जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक...
मुरैना : मुरैना जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां मुरैना से कैलारस जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ओवरटेक करते हुए बाइक सवार अचानक बस के सामने आ गए और बस की टक्कर से दूर उछल कर जा गिरे। तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
जौरा थाना क्षेत्र, उरेहरा गांव के पास घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि वे सभी सबलगढ़ की ओर से आ रहे थे। वहीं बस क्रमांक mpo6/p/1054 मुरैना से सबलगढ़ की तरफ जा रही थी। हादसा जौरा थाना क्षेत्र के रामचंद्र का पुरा नेशनल हाईवे 552 का है।
थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान ग्वालियर इंद्रानगर निवासी रामहेत जाटव, भरत जाटव, भगवान सिंह जाटव के रूप में हुई है। तीनों बाइक से एक साथ ग्वालियर से निकले थे। तीनों को सगे साढ़ू होना बताया गया है।
मृतक रामहेत के रिश्तेदार सोनू ने बताया है कि रामहेत पुत्र अमित जाटव निवासी इंदिरा नगर टाटीपुर अपनी ससुर भारत सिंह पुत्र बाबूलाल जाटव और भगवान सिंह के साथ वीरपुर फेरा करने गए थे। फेरा करने के बाद वे बाइक से घर वापस जा रहे थे। सभी लोग ग्वालियर में रहकर मजदूरी करते हैं इनका मूल गांव नगर थाना मुरैना में है।