MP में 83 लाख की खाद गायब! गोदाम से उड़ाई गई बोरियां, घोटाला बेनकाब, ठंड में लाइन में खड़े किसान परेशान

Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Nov, 2025 02:35 PM

fertilizer worth 83 lakh rupees missing in mp bags stolen from warehouse

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र में किसानों की मेहनत पर कुठाराघात जैसा खाद घोटाला सामने आया है।

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र में किसानों की मेहनत पर कुठाराघात जैसा खाद घोटाला सामने आया है। जहां किसानों को यूरिया–डीएपी की एक-एक बोरी के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा, वहीं लहार के डबल डैक खाद गोदाम से 23,000 से ज्यादा खाद की बोरियां बिना वितरण के ही निकाल ली गईं। इनकी कीमत 83 लाख 40 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है।

कैसे हुआ घोटाले का खुलासा?

कुछ दिनों पहले सहकारी विपणन संघ ने स्टॉक में गड़बड़ी की शिकायत की। इस पर एसडीएम विजय सिंह यादव ने निरीक्षण किया और पाया कि:

स्टॉक रजिस्टर में 23,000 बोरियों का कोई रिकॉर्ड नहीं

किसानों को खाद का वितरण नहीं हुआ

गोदाम में गंभीर अनियमितताएं साफ दिखीं

प्रारंभिक जांच में शिकायत सही मिलने पर गोदाम प्रभारी दीपक शर्मा के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया गया।

पुलिस की जांच तेज, और भी नाम आ सकते हैं सामने

लहार थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है।

पुलिस अब—

निरीक्षण रिपोर्ट

खाद वितरण रजिस्टर

स्टॉक रिकॉर्ड

की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर और भी लोग कटघरे में आ सकते हैं।

किसानों में भारी आक्रोश

घोटाले की खबर फैलते ही किसानों में नाराजगी उभर आई। किसानों का कहना है - 

हम घंटों लाइन में खड़े रहे, फिर भी खाद नहीं मिली।

अधिकारी सिर्फ दफ्तरों में बैठकर निर्देश देते हैं, जमीनी जांच कोई नहीं करता।

किसानों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

यह पूरा मामला सिर्फ गबन नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत और हक की खुली लूट है। जिला प्रशासन ने भी बड़े स्तर पर गड़बड़ी की आशंका जताई है। अब उम्मीद यही है कि जांच में शामिल सभी जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!