Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Oct, 2025 12:09 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्जा में एक भयावह घटना सामने आई है।
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्जा में एक भयावह घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिला अंजू गुर्जर को दो दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश घर से उठाकर ले गए।
घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने घर को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और घर में घुसकर अंजू के माता-पिता, चाचा और दादी के साथ बेरहमी से मारपीट की। भागते समय इनामी बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र सिंह गुर्जर और उसके साथी अंजू को ले गए।
घटना के अनुसार, अंजू के पेट में 9 महीने का गर्भ है, और पिछले साल ही गिर्राज गुर्जर के साथ उनकी शादी हुई थी। पीड़ित पति गिर्राज का दावा है कि इनामी बदमाश योगी ने पहले भी अंजू की सगाई के दौरान फायरिंग की थी और वह अंजू से विवाह करना चाहता था। अंजू ने योगी से शादी करने से इनकार किया था।
बदमाशों के चले जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। चार लोग घायल हुए, जिन्हें जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस अब बदमाशों और अगवा अंजू की सरगर्मी से तलाश कर रही है।