भस्म आरती से पहले महाकाल भक्त को हार्टअटैक, मरने से पहले स्टेटस में लिखा, मिट्टी का शरीर है, दिल तो महाकाल का है

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 20 Oct, 2025 03:33 PM

mahakal devotee dies of heart attack before bhasma aarti

भगवान महाकाल के भक्त सौरभ राज सोनी (47) की सोमवार तड़के महाकाल मंदिर परिसर में हृदयाघात से मौत हो गई। सौरभ रोज की तरह भस्म आरती में शामिल होने मंदिर पहुंचे थे, लेकिन आरती शुरू होने से पहले ही मंदिर परिसर में गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया...

उज्जैन: बाबा महाकाल के भक्त को भस्म आरती से कुछ देर पहले ही हार्ट अटैक आ गया। भगवान महाकाल के भक्त सौरभ राज सोनी की सोमवार तड़के महाकाल मंदिर परिसर में हृदयाघात से मौत हो गई। सौरभ रोज की तरह भस्म आरती में शामिल होने मंदिर पहुंचे थे, लेकिन आरती शुरू होने से पहले ही मंदिर परिसर में गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

PunjabKesari, Ujjain News, Mahakal Temple, Saurabh Raj Soni, Heart Attack Death, Bhakt News, Bhsm Aarti, Ujjain Breaking News, Devotee Passes Away, Ujjain Local News, Religious Incident, MP News

दर्शन से पहले आया हार्टअटैक, मौत...
सौरभ उज्जैन के पार्श्वनाथ सिटी के निवासी थे और फ्रीगंज क्षेत्र में विनायक कैफे नाम से चाय की दुकान चलाते थे। वे हर सोमवार महाकाल मंदिर की भस्म आरती में नियमित रूप से शामिल होते थे। घटना सोमवार तड़के करीब डेढ़ बजे हुई। मंदिर के गेट नंबर एक के पास सौरभ अचानक अचेत होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भक्तों ने दी श्रद्धांजलि
मित्र धर्मेंद्र पंड्या ने बताया कि सौरभ भगवान महाकाल के सच्चे भक्त थे। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही अपने वॉट्सएप स्टेटस में लिखा था "मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं।" महाकाल मंदिर में हर सोमवार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने उन्हें सच्चा भक्त बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!