5 दिन से 3 बेटियां लापता, जयवर्धन सिंह ने उठाए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, CM से की ये मांग

Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2025 08:37 PM

3 daughters missing for 5 days jaivardhan singh raised questions

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के बिदोरिया गांव से पांच दिन पहले लापता हुई तीन सगी...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के बिदोरिया गांव से पांच दिन पहले लापता हुई तीन सगी बहनों को पुलिस अभी तक तलाश नहीं पाई है, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।

परिजनों से बातचीत के बाद विधायक जयवर्धन सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज में यह सामने आया है कि मुरलीपुरा का एक युवक संदीप सौंधिया तीनों लड़कियों को एक साथ बाइक पर बैठाकर ले गया है। यह घटना 20 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को मधुसूदनगढ़ में मीणा समाज द्वारा चक्काजाम किया गया था। तब प्रशासन ने समाज को 12 घंटे के भीतर तीनों बालिकाओं को तलाशकर परिजनों को सौंपने का आश्वासन दिया था, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

PunjabKesari

विधायक ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि क्षेत्र में यह पहली बार ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति तीन बालिकाओं को एक साथ ले गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जयवर्धन सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी क्षेत्र का मूल निवासी नहीं है, बल्कि बाहर से आकर यहां बसा है और उस पर पहले से भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस से पूछा है कि आखिर क्या वजह है कि गुना जिले में पुलिस प्रशासन गुंडों का साथ दे रहा है। विधायक ने तीनों लापता बालिकाओं को तत्काल तलाश कर उनके परिजनों को सौंपने की मांग की है।

जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी आग्रह किया कि वे इस मामले पर मंथन करें कि आखिर क्यों गुना जिले में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले कुछ दिनों में बालिकाएं नहीं मिलती हैं, तो मीणा समाज ही नहीं, बल्कि जिले के नागरिक भी मुख्यालय पर पहुंचकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!