Edited By meena, Updated: 12 Aug, 2025 01:53 PM

सोन नदी के निगाई घाट पर मंगलवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया...
शहडोल (कैलाश लालवानी) : सोन नदी के निगाई घाट पर मंगलवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नहाने गए चार दोस्तों में से एक युवक की तेज धारा में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष यादव निवासी जयसिंहनगर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जयसिंहनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ टीम के साथ संयुक्त बचाव अभियान चलाया, जो कई घंटों तक चला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुभाष यादव अपने तीन दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने आया था। इस दौरान नदी के बीच में गहरे पानी और तेज बहाव में फंस गया। दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और पुलिस को खबर दी गई। जयसिंहनगर थाना प्रभारी और पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए बचाव अभियान शुरू कराया।
पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने आधुनिक गोताखोरी उपकरणों और सुरक्षा साधनों के साथ नदी में उतरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पानी की तेज धारा और गहराई के कारण अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन एनडीआरएफ और पुलिस जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद सुभाष का शव नदी से बाहर निकाला।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने जयसिंहनगर पुलिस और एनडीआरएफ की कार्यशैली की सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई न करती, तो शव की बरामदगी में और देरी हो सकती थी। पुलिस ने शव को बाहर निकालने के बाद पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जयसिंहनगर थाना प्रभारी ने बताया कि “हमें जैसे ही सूचना मिली, हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की सहायता से हमने गहन खोजबीन की और युवक का शव बरामद किया। लोगों से अनुरोध है कि बारिश के मौसम में नदियों और तालाबों में नहाने से बचें, क्योंकि पानी का बहाव अप्रत्याशित रूप से तेज हो सकता है।”

इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना सुरक्षा साधनों के नदियों या गहरे पानी में न उतरें, खासकर बरसात के दिनों में।