Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2025 05:03 PM

जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र स्थित दरगवां गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया
शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र स्थित दरगवां गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 14 वर्षीय अंजली जाटव की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंजली पानी भरने के लिए कुएं पर गई थी, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे कुएं में जा गिरी।
घटना के समय कुछ ग्रामीण और परिजन मौके पर ही मौजूद थे। उन्होंने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर बच्ची को कुएं से बाहर निकाला। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मेडिकल चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर मामला दर्ज किया गया है।