Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jul, 2025 01:41 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कल शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला आज भी लगातार जारी है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कल शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला आज भी लगातार जारी है। सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का असर सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि शहर की निचली बस्तियों में भी जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है।
कई इलाकों में घरों के भीतर तक पानी घुसने लगा है, जिससे स्थानीय रहवासी परेशान हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इसको लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि नगर निगम की टीमों को जल निकासी के काम में लगाया गया है।
मौसम विभाग ने अगले कई घंटों में और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। लेकिन नगर निगम का अमला पूरी तरह से मैदान में तैनात है और जलजमाव वाले इलाकों से जल निकासी का काम लगातार किया जा रहा है। गौरतलब है कि इंदौर में लम्बे समय बाद हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है तो वहीं जलजमाव और ट्राफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें और भी अधिक बढ़ा दी है।