Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Aug, 2025 01:23 PM

इंदौर शहर के समीप सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल में रविवार को खतरनाक स्थान पर नहाने गए एक युवक की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के समीप सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल में रविवार को खतरनाक स्थान पर नहाने गए एक युवक की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान खजराना थाना क्षेत्र निवासी मोहसिन के रूप में हुई है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक नदी में डूबता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि मोहसिन पर्यटक स्थल चोरल घूमने आया था और प्रशासन की रोक के बावजूद वह नदी में नहाने चला गया। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल को सूचना मिलने पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि चोरल समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर प्रशासन द्वारा पहले से ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें खतरनाक स्थानों पर जाने और नहाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके, लापरवाही बरतने से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने एक बार फिर पर्यटकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और जोखिम भरे स्थानों पर जाने से बचें।