Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Aug, 2025 05:55 PM

मुरैना जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक ने बुधवार को बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक ने बुधवार को बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रविंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो डबरा का रहने वाला था और पिछले करीब डेढ़ महीने से SAF की पांचवीं वाहिनी में पदस्थ था।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रशिक्षण बैरक नंबर एक में हुई। जैसे ही साथियों ने आरक्षक को फांसी के फंदे पर लटका देखा, तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मौके से मृतक का मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिससे घटना के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घटना की गहन जांच जारी है।