Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jul, 2025 01:06 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में ड्रग्स तस्करी और अपराध से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है।
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में ड्रग्स तस्करी और अपराध से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने शाही दरबार के सामने यासीन और एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यासीन के पास से एक ग्राम एमडी और दूसरे के पास से दो ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है।
यासीन की गाड़ी में पत्रकार कोटे का विधानसभा पास लगा था, जिस कार से ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने दो गाड़ियां जब्त की हैं, जिनमें से एक में अवैध पिस्टल भी मिली है। यासीन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी मिले हैं।
अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। वीडियो की जांच साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि ये कब और कहां शूट किए गए और इनमें शामिल बाकी लोगों की पहचान हो सके। पुलिस ने आरोपीयो को पांच दिन की रिमांड पर लिया है।