Edited By meena, Updated: 21 Jul, 2025 04:28 PM

भोपाल के एक थाना प्रभारी ने अपने आवास पर कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की...
भोपाल : भोपाल के एक थाना प्रभारी ने अपने आवास पर कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात निशातपुरा इलाके में हुई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज़ोन-4 मलकीत सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि निशातपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक रूपेश दुबे ने किराए के अपने घर पर कथित तौर पर कोई ज़हरीला पदार्थ खा लिया। अधिकारी ने बताया कि कोलार इलाका निवासी दुबे की पत्नी ने पुलिस कर्मचारियों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी द्वारा यह कदम उठाए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और घटना की जांच की जा रही है।