Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2025 06:03 PM

बैतूल जिले के ग्राम चौकी देवगांव में शनिवार को मछली पकड़ने गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई...
बैतूल (राम किशोर) : बैतूल जिले के ग्राम चौकी देवगांव में शनिवार को मछली पकड़ने गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भीमराव गन्नु आहाके उम्र 35 वर्ष निवासी चौकी देवगांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, भीमराव सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच मछली पकड़ने के लिए गांव के ही तालाब पर गया था। मछली पकड़ते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में चला गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे डूबते हुए देखा और तुरंत बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घटना की जानकारी गांव के कोटवार द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कुछ समय की मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि भीमराव मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके दो बेटे हैं। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।