Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Jul, 2025 01:09 PM

मुरैना जिले में लगातार बारिश हो रही है, आपको बता दें कि कोटा बैराज डैम से छोड़े जा रहे पानी के चलते चंबल नदी खतरे के निशान 138 फीट तक पहुंच गई है।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लगातार बारिश हो रही है, आपको बता दें कि कोटा बैराज डैम से छोड़े जा रहे पानी के चलते चंबल नदी खतरे के निशान 138 फीट तक पहुंच गई है। मंगलवार की देर रात को कोटा बैराज से 11,073 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे चंबल में जलस्तर बढ़ गया है और जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
जलस्तर 140 फीट तक पहुंचता है तो अंबाह, मुरैना और सबलगढ़ तहसीलों के कई गांव बाढ़ की चपेट में भी आ सकते हैं। जिनको संभावित खतरे की सूची में रखा गया है, आपको बता दें कि प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और आपात की स्थिति में कंट्रोल रूम या स्थानीय प्रशासन को सूचना देने की भी अपील की है।
मुरैना तहसील के जैतपुर चंबल, रिठौरा खुर्द, पटेल का पुरा ,रघुवीरपुरा को संभावित खतरे की सूची में रखा गया है ।
इसके साथ ही सबलगढ़ के कैमरा कला ,कलरघटी, मदन का पुरा, छोटी राड़ी ,बड़ी राड़ी को भी खतरे की सूची में रखा गया है। अंबाह तहसील के भी कई गांव संभावित खतरे की सूची में हैं।