Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jul, 2025 03:52 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल घटना गुरुवार की बताई जा रही है, पीड़ित कर्मचारी मुकेश घुसवारे ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे वह उसके साथी कर्मचारी रितेश के साथ अंजनिया ग्रिड पर जम्फर जोड़ने पहुंचे थे।
इसी बीच लोकेश गुर्जर अपने साथियों के साथ पहुंचा और बिजली चालू करने की बात पर बहस करते हुए डंडा निकाला और मुझे मारने लगा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और पुनासा अस्पताल में मुझे भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पुनासा चौकी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।