Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Jul, 2025 07:24 PM

मध्य प्रदेश के कटनी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी इलाके में देर रात चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
कटनी। (संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश के कटनी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी इलाके में देर रात चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन युवकों पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, एक युवक की हालत गंभीर है। घटना में मृतकों की पहचान रोशन सिंह चौहान और उत्कर्ष उर्फ टप्पू के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल विशेष उर्फ भीम को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
इस घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए, कोतवाली पुलिस आरोपियों की अभी तलाश कर रही है। चौपाटी क्षेत्र में हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मृतक के परिजन रातभर कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
लगातार हो रही वारदातों को लेकर लोगों में आक्रोश है। सवाल उठ रहे हैं कि शहर के बीचों बीच हुई इस बड़ी वारदात के बावजूद आरोपी कैसे फरार हो गए? अब देखना है कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ पाती है।