Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2025 05:03 PM

उज्जैन में प्रतिबंध के बावजूद चाइना मांझा का जानलेवा खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को फ्रीगंज स्थित जीरो पॉइंट ब्रिज पर एक कॉलेज छात्र का गला चाइना मांझा से गंभीर रूप से कट गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इसी पुल पर कुछ वर्ष पहले...
उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन में प्रतिबंध के बावजूद चाइना मांझा का जानलेवा खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को फ्रीगंज स्थित जीरो पॉइंट ब्रिज पर एक कॉलेज छात्र का गला चाइना मांझा से गंभीर रूप से कट गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इसी पुल पर कुछ वर्ष पहले एक छात्रा की मौत भी इसी मांझे की वजह से हुई थी।
घटना कैसे हुई?
देवास रोड निवासी विपुल महिवाल, सेकंड ईयर का छात्र, रोज की तरह ज़रूरी काम से जीरो पॉइंट ब्रिज से गुजर रहा था। अचानक चाइना मांझा उसके गले में आ फंसा। जब तक विपुल ने बाइक रोकी, तब तक 6 इंच लंबा गहरा कट लग चुका था और नस कटने से खून बहने लगा। लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद विपुल सीधे एसपी कार्यालय पहुंचा और चाइना मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
पूर्व में भी हो चुकी हैं सख्त कार्रवाई—लेकिन समस्या जस की तस
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुछ वर्षों पहले पुलिस ने तोपखाना व सुभाष नगर क्षेत्र में चाइना मांझा बेचने वालों के मकानों पर जेसीबी चलवाई थी, यहां तक कि रासुका तक लगाई गई थी। इसके बावजूद बाज़ार में यह खतरनाक मांझा अब भी पहुंच रहा है।

ब्रिज पर सुरक्षा इंतज़ाम अधूरे
हरिफाटक व जीरो पॉइंट ब्रिज पर मांझे के सबसे ज़्यादा हादसे होते हैं, फिर भी खंभों पर सुरक्षा के तार नहीं लगाए गए थे। एक सप्ताह पहले हरिफाटक ब्रिज पर एक महिला भी घायल हुई थी। विद्यार्थी विपुल की घटना इस सप्ताह का दूसरा बड़ा हादसा है।
चाइना मांझा पर प्रतिबंध—लेकिन सिर्फ़ कागज़ों में
हर साल की तरह इस बार भी पुलिस ने दुकानों-छतों पर सर्चिंग के आदेश दिए हैं, लेकिन खतरनाक मांझा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शहर में पहुंच रहा है। सवाल यह है कि अगर पाबंदी है, तो यह बिक कैसे रहा है? स्थानीय लोग तकनीकी टीम बनाकर ऑनलाइन विक्रेताओं पर भी लगाम कसने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की नई सख्ती—अब माता-पिता भी जिम्मेदार
पुलिस का कहना है कि शहरभर में टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। चेतावनी दी गई है कि अगर बच्चे चाइना मांझा से पतंग उड़ाते मिले, तो कार्रवाई उनके माता-पिता पर होगी।
एसपी के आदेश—ब्रिजों पर तुरंत सुरक्षा के तार लगाए जा रहे
घटना के बाद एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने फ्रीगंज और अन्य प्रमुख पुलों पर तार लगाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि भविष्य में चाइना मांझा से होने वाली जनहानि को रोका जा सके।