हर रोज कटेगी 1000 भैंस और 5 हजार बकरे-बकरियां, बूचड़खाने के विरोध में उतरे लोग, दी आंदोलन की चेतावनी

Edited By meena, Updated: 02 Dec, 2025 05:39 PM

people protested against the slaughterhouse in sehore and warned of agitation

सीहोर श्यामपुर तहसील के ग्रामीणों में बूचड़खाना खुलने को लेकर आक्रोश फैल गया है। बताया जा रहा है कि शोएब अहमद और सगीर अहमद गांव में बूचड़खाना...

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : सीहोर श्यामपुर तहसील के ग्रामीणों में बूचड़खाना खुलने को लेकर आक्रोश फैल गया है। बताया जा रहा है कि शोएब अहमद और सगीर अहमद गांव में बूचड़खाना खोलने जा रहे हैं। इस बूचड़खाने में मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग प्रतिदिन 1000 भैंस 2000 बकरा और 1000 बकरियों को काटने का कार्य किया जाएगा।

PunjabKesari

इतना ही नहीं इसमें मांस आदि की सप्लाई भी की जाएगी जिसे निकलने वाला चमड़ा, हड्डी, खून आदि से क्षेत्र में प्रदूषण एवं बदबू फैलेगी जिससे भविष्य में कहीं भी प्रकार की बीमारियां होने का खतरा हो सकता है। एसएजी कंपनी अनुसार, जहां लगभग 600 कर्मचारी काम करेंगे जो कसाई आदि होंगे।

PunjabKesari

ग्रामीण लोगों का कहना है यह बूचड़खाना बंद किया जाए अगर यह बूचड़खाना बंद नहीं होता है तो ग्रामीण लोग रोड पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। आज सीहोर कलेक्ट्रेट में पहुंच कर ज्ञापन दिया है और ज्ञापन देने के बाद कहा गया कि इस बूचड़खाना को 5 दिन के अंदर बंद किया जाए नहीं तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!