Edited By meena, Updated: 18 Jul, 2025 06:23 PM

हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में छात्राओं और करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर सहित अन्य...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में छात्राओं और करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर सहित अन्य लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को करणी सैनिकों ने खंडवा में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में करणी सेना के साथ ही सर्व समाज के लोग भी शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान समाजजन "हरदा प्रशासन मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हरदा कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाया जाए, दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं (धारा 302) में प्रकरण दर्ज करने और राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर को सुरक्षा प्रदान की मांग की।