गुरु पूर्णिमा पर खंडवा शहर में यातायात पार्किंग, इस तरह रहेगी डायवर्सन एवं नाका प्लान की पूरी तैयारी

Edited By meena, Updated: 08 Jul, 2025 08:56 PM

traffic parking in khandwa city on guru purnima

गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री दादाजी धाम में जिले के व जिले के बाहर से तथा प्रदेश के बाहर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन हेतु आते हैं..

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) :  गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री दादाजी धाम में जिले के व जिले के बाहर से तथा प्रदेश के बाहर से लाखों की संख्या मे श्रद्धालुगण दर्शन के लिए आते हैं। इस अवसर पर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग के 13 राजपत्रित अधिकारियों सहित कुल 850 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं एवं उनके वाहनों को यातायात व्यवस्था के मान से व्यवस्थित पार्किंग एवं डायवर्सन की आवश्यकता को देखते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य रास्तों पर अलग-अलग पार्किंग, डायवर्सन एवं अस्थाई बसस्टैंड की व्यवस्था की गई है, जो निम्नानुसार है। 

डायवर्सन व्यवस्था

गुरुपूर्णिमा पर्व पर खंडवा शहर से होकर गुजरने वाले मध्यम वाहनों के लिए असुविधा से बचने के लिए अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग डायवर्सन रूट की व्यवस्था की गई है।
* हरसूद रोड से आकर इंदौर जाने वाले मध्यम वाहन हरसूद नाका से राइट टर्न लेकर NVDA कालोनी होकर सिहाड़ा, मूंदी होकर इंदौर जा सकेगें।
* जसवाड़ी रोड से इंदौर जाने वाले मध्यम वाहन माता चौक से राइट लेकर SDM कार्यालय, CCF बंगला, हरसूद नाका, NVDA कालोनी होकर सिहाड़ा, मूंदी से इंदौर जा सकेगें।
* इंदौर रोड से हरसूद रोड जाने वाले मध्यम वाहन पड़ावा, दूधतलाई AU चौराहा, इमलीपुरा, रामेश्वर पुलिया, रेलवे क्रासिंग, आनंद नगर, सिहाड़ा अन्डर ब्रिज होकर पडेला हनुमान मंदिर होकर हरसूद रोड जा सकेगें।
* इंदौर रोड से जसवाड़ी रोड पर जाने वाले मध्यम वाहन पड़ावा, दूधतलाई, AU चौराहा, इमलीपुरा, रामेश्वर पुलिया, रेलवे क्रासिंग, आनंद नगर, सिहाड़ा अन्डर ब्रिज होकर पडेला हनुमान मंदिर कलेक्टर बंगले होकर हरसूद रोड, स्टेडियम, निमाड नर्सरी होकर अवस्थी चौक जसवाड़ी रोड पर जा सकते हैं।

PunjabKesari

पार्किंग व्यवस्था

गुरुपूर्णिमा पर्व पर खंडवा शहर में विभिन्न स्थानों से श्री दादाजी धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
* इंदौर रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए नई अनाज मंडी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
* पंधाना रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कोरगला फाटा से रोशनाई रोड पर होते हुए नई अनाज मंडी इंदौर रोड मे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 
* जसवाड़ी रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए माता चौक होकर होमगार्ड ग्राउन्ड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
* हरसूद तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड एवं टैगोर पार्क के सामने स्थित ग्राउन्ड एवं सूरज कुंड बस स्टैन्ड मे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
* मूंदी रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए चहलपहल चाय दुकान से राइट टर्न होकर नवचंडी, लालचौकी, AU चौराहा से राइट टर्न होकर ईदगाह दूध तलाई, पड़ावा, इंदौर रोड नई अनाज मंडी मे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
 * दो पहिया वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए बस स्टैन्ड (गौशाला) पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। 

अस्थाई बसस्टैंड व्यवस्था  

गुरुपूर्णिमा पर्व पर खंडवा शहर में विभिन्न स्थानों से श्री दादाजी धाम आने वाले श्रद्धालुओं की बसों के लिए अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग अस्थाई बसस्टैंड की व्यवस्था की गई है।
* इंदौर रोड से आने वाली बसों के लिए इंदौर नाका में अस्थाई बसस्टैंड बनाया गया है। 
* पंधाना रोड से आने वाले बसों के लिए कोरगला फाटा एवं रिलायंस पेट्रोल पम्प में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है।
* हरसूद रोड से आने वाली बसों के लिए SDM कार्यालय के पास अस्थाई बसस्टैंड बनाया गया है।
* जसवाड़ी रोड से आने वाली बसों के लिए कृषि विश्वविद्यालय के सामने भारत पेट्रोल पम्प में अस्थाई बसस्टैंड बनाया गया है।
* नागचून रोड से आने वाली बसों के लिए AU चौराहे पर अस्थाई बसस्टैंड बनाया गया है।
* मूंदी रोड से आने वाली बसों के लिए चिड़िया मैदान में अस्थाई बसस्टैंड बनाया गया है।
नोट:- खंडवा शहर मे दिनांक 09-10-11 जुलाई  को इंदौर रोड नाका, नागचून रोड नाका,  पंधाना रोड नाका, हरसूद रोड नाका, मूंदी रोड नाका एवं जसवाड़ी रोड नाका से भारी वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है। 
बस एवं ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री दादाजी मंदिर पहुंचने के लिए माखन लाल चतुर्वेदी (पुराना बस स्टैंड) को अस्थाई ऑटो स्टैंड बनाया गया है। जिनका रूट गुरुद्वारा, भगत सिंग, मानसिंग, तौलकांटा और कोरगला नवीन मार्ग से रोशनाई होकर नई अनाज मंडी ऑटो स्टैंड तक जा सकेंगे।  
नो व्हीकल ज़ोन:- इंद्रा चौक से ओवर ब्रिज, रेल्वे तिराहा, घंटा घर, नगर निगम, शेर तिराहा, जलेबी चौक, जय अम्बे चौक, शनि मंदिर, गौशाला, तौलकांटा नो व्हीकल जोन रहेगा जिसमें आपातकालीन वाहन आ-जा सकेंगे। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए खंडवा पुलिस का सहयोग करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!