गुरु पूर्णिमा पर खंडवा पहुंचे हेमंत खंडेलवाल, धूनी वाले दादा जी का लिया आशीर्वाद

Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2025 04:34 PM

on guru purnima khandelwal took the blessings of dhuniwale dadaji

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल पहली बार खंडवा पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर धूनी वाले बाबा...

बैतूल (रामकिशोर पवार) : प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल पहली बार खंडवा पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर धूनी वाले बाबा जी के यहां माथा टेका और बाबा का आशीर्वाद लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीण पम्मू भावसार सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और प्रसाद भेंट किया। गुरु पूर्णिमा को लेकर दादाजी की कुटी में विशेष तैयारियां की गई थीं। यहां 24 घंटे जलने वाली धूनी में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा समर्पित करते हैं। इस पावन अवसर पर सुबह से ही निशान चढ़ाने की परंपरा निभाई गई, जिसे विशेष धार्मिक महत्व प्राप्त है।

PunjabKesari

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध खंडवा वाले धूनी वाले दादा जी के छोटे भाई हरिहर जी 1930 में खंजनपुर कुटी में रुके थे। 1932 में अंग्रेज कमिश्नर जे.सी.बोर्न ने गुरू पूर्णिमा पर कुटी का निर्माण किया था। तब से लेकर आज तक श्रद्धालुओं के लिए कुटी आस्था का केंद्र बन गया है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह से लेकर देर रात्रि तक लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया के निर्देश पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जो हर गतिविधियों पर नजर रखेगें। यहां व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के अलावा दादा धुनी कुटी के सेवादार भी जुटे रहेंगे।

PunjabKesari

जिला मुख्यालय बैतूल के खंजनपुर स्थित दादाजी धूनीवाले की कुटिया में पिछले 90 वर्ष से लगातार धूनी जल रही है। इस धूनी को छोटे दादाजी ने जलाया था। कुटिया का लोकार्पण ब्रिटिश अधिकारी ने किया था। पिछले 94 वर्ष से यहां पर गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही थी। अपने आप में बेहद ही अद्भुत और चमत्कारी दादाधाम जहां पर गुरुपूर्णिमा पर हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर माथा टेकते हैं और प्रसादी ग्रहण करते हैं। कुटिया से जुड़े लोग बताते हैं कि कई बार दादाजी के चमत्कार यहां पर हुए हैं। जिसके लोग आज भी साक्षी है।

PunjabKesari

नगर के दादा धुनी कुटी खंजनपुर में गुरू पूर्णिमा पर्व रविवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर भव्य तैयारियां की गई है। शनिवार को यहां दादा भक्तों ने निशाना चढ़ाया। जबकि रविवार यहां बैतूल बाजार के दादा भक्त निशाना चढाएगें। इस दौरान श्रद्धालुओं को टिक्कड़, चटनी और हलवा का प्रसाद दिया जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल आज दादा जी की कुटी पहुंचे। खंडेलवाल ने पूजा अर्चना का दादा जी के दरबार में आर्शीवाद लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!