Edited By Desh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 04:06 PM

मध्यप्रदेश में 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयानों से प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। सियासी बयानों ने कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी वहीं बीजेपी इस पर चटकारे ले रही है और कह रही है कि कांग्रेस की खींचातानी आज भी जारी है।
इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयानों से प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। सियासी बयानों ने कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी वहीं बीजेपी इस पर चटकारे ले रही है और कह रही है कि कांग्रेस की खींचातानी आज भी जारी है। अब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की खींचतान पर नया बयान सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट का आया है जो काफी चर्चित हो रहा है। तुलसी सिलावट ने कहा है कि आखिर जनता के सामने आ गया कि कही न कही गलती इन दोनों नेताओं की थी, सिंधिया जी तब भी सही थे आज भी सही है।
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सरकार बनाने में बड़ा योगदान था लेकिन तब कोई समझ नहीं पाया था। ये दोनों खुद मान रहे है कि कही न कही इनसे चूक हुई है। सिंधिया ने जी ने कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, सहायक शिक्षकों सहित कई मुद्दे उन्होंने उठाए थे, अब दोनों वरिष्ठ नेता मान रहे है कि वो सही थे । इसके साथ ही पूरा मध्य प्रदेश जनता है आज दोनों पूर्व मुख्यमंत्री के बयान क्या इशारा कर रहे हैं और ये इस बात का संकेत है कि दोनों में कितना प्रेम है।
साथ ही सिंधिया के समर्थक मंत्री ने ये भी कहा कि अब इस चेप्टर पर बात ही नहीं करना चाहिए, ये बहुत पुरानी बात हो चुकी है । अब दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की खींचतान का औचित्य नहीं बनता है लिहाजा प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यंत्रियों के बीच छिड़ी जंग से एक बार फिर कहीं न कहीं बीजेपी को हमलावर होने का मौका मिल गया है और बीजेपी ने वार करने भी शुरु कर दिए हैं