Edited By meena, Updated: 20 Aug, 2025 02:17 PM

हरदा में पार्षदों ने BJP को तगड़ा झटका लगा है...
हरदा (राकेश खरका) : हरदा में पार्षदों ने BJP को तगड़ा झटका लगा है। यहां BJP के ही 8 पार्षदों ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष से समर्थन वापस ले किया है। ये पार्षद अपने अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज थे। लंबे समय से जिला अध्यक्ष सहित संगठन मंत्री न भी समझाइस दी थी लेकिन सारी कोशिशें निराधार साबित हुई।
हरदा जिले की खिरकिया नगर पंचायत में बीते 4 महीनों से चल रही उठापटक आखिरकार सामने आ ही गई। कई दिनों से नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सहित BJP के पार्षद अपने ही अध्यक्ष पर उनके वार्ड में होने वाले विकास कार्यों को लेकर नाराज़ चल रहे थे और समर्थन वापस लेने की खबरें सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही थी। BJP के जिम्मेदारों से पूछने पर सब चंगा सी कहते थे और कहते थे परिवार की बात है, मिल बैठकर सुलझा लेंगे और इस विवाद को सुलझाने के लिए खिरकिया ब्लॉक के BJP के मंडल अध्यक्ष हरदा जिलाध्यक्ष यहां तक की संगठन मंत्री ने भी बंद कमरे में सभी को बैठाकर बात की। केंद्रीय मंत्री DD उइके ने भी समझाया लेकिन कोई नैतिक हल नहीं निकल पाया और आज BJP के 8 पार्षदों सहित 12 पार्षदों ने नगर पंचायत के CEO को समर्थन वापस लेने का पत्र सौप दिया है जिसमें 2 कांग्रेस के पार्षद भी शामिल है।

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने तो यहां तक कह दिया था कि BJP के कई पार्षद उनके संपर्क में है और जल्द ही कांग्रेस अपना अध्यक्ष बनाने का दावा करेगी अब देखना यह है कि BJP अपनी नगर सरकार बचा पाएगी या कांग्रेस अपनी नगर सरकार बनाएगी वही CEO महेंद्र शर्मा का कहना है कि मुझे आज 12 पार्षदों के हस्ताक्षर वाला पत्र मिला है तो मैंने कलेक्टर को सारी स्थिति से अवगत करा दिया है। जल्द ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा। वही इस मामले में BJP कुछ भी कहने से बच रही है।