महिला की गर्दन पर हथियार रख कहा 'बच्चों को काट देंगे, फिर लूट लिया पूरा घर

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2025 12:06 PM

he put a gun on the woman s neck and said  i will kill the children

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में डकैती का मामला आया है।

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में डकैती का मामला आया है। यहां रात के 3 बजे नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर उसके घर में लूटपाट शुरू कर दी और जब महिला की नींद खुली तो, उसके कंधे पर धारदार हथियार रखकर, उसके बच्चों को काट डालने की धमकी दी, और घर में रखी नगदी के साथ ही सोने चांदी के जेवर और बच्चों के गुल्लक फोड़ कर उसमें रखी नगदी भी साथ ले गए । यही नहीं बदमाशों ने उस अपार्टमेंट के चार से पांच घरों के भी ताले तोड़कर वहां भी चोरी की वारदात अंजाम देने की कोशिश की और इस दौरान अपार्टमेंट के बाकी सभी घरों के दरवाजे बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिए। जिससे आस पड़ोस से कोई मदद को भी बाहर ना आ सके। 

दरअसल यह पूरी वारदात खंडवा के मांधाता थाना क्षेत्र में इंदिरा सागर परियोजना में काम करने वाले उन कर्मचारियों के परिवारों के साथ शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे हुई है, जो की एनएचडीसी कॉलोनी में रहते थे। रहवासियों के अनुसार इस कॉलोनी में परियोजना में काम करने वाले कमिश्नर लेवल तक के अधिकारी भी रहते हैं। 3 नकाबपोश बदमाश कॉलोनी की बाउंड्री वॉल काटकर वहां से अंदर घुसे थे, और इसके पहले भी इस कॉलोनी में कई बार चोरी की वारदात हो चुकी हैं, लेकिन उनमें भी अब तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी जिससे नाराज कॉलोनी वासियों ने शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में मांधाता थाना पहुंचकर, वहां हंगामा भी किया।

PunjabKesari
वहीं पीड़ित महिला से मिली जानकारी के अनुसार उनके पति धर्मेंद्र तंवर लगभग 2:00 बजे अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान इतनी रात में परिवार को नींद से ना जगाते हुए, वे घर से बाहर जाते समय दरवाजे की कुंडी वे बाहर से लगा कर गए थे। इस बीच करीब सुबह 3:30 बजे घर में अलमारी और लॉकर टूटने की आवाज से उनकी नींद खुली। उन्होंने देखा कि तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे हुए थे, और उन्हें जागते देख उनके कंधे पर धारदार चाकू नुमा हथियार रख दिया, और उन्हें धमकाया कि यदि वे शोर करेंगी, तो उनके बच्चों को काट देंगे। इससे वे घबरा गयीं, और बच्चों की सुरक्षा की खातिर चुप हो गयीं। इस दौरान नकाबपोश बदमाश उनके घर में रखी करीब 25 हजार की नगदी, सोने चांदी के जेवर, यहां तक की बच्चों की गुल्लक में जमा की गई करीब 50 हजार की नगदी भी साथ ले गए। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!