Edited By meena, Updated: 04 Aug, 2025 05:41 PM

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के उकावद गांव में बीती रात एक बड़ी वारदात सामने आई है...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के उकावद गांव में बीती रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी गंगाराम लोधी के घर में घुसकर मारपीट की और 70 हजार रुपए की नकदी लूट ली। घटना देर रात करीब 1 बजकर 20 मिनट की है।
गंभीर रूप से घायल हुआ व्यापारी, सिर पर लगे 8 टांके
बदमाशों ने व्यापारी गंगाराम लोधी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर में 8 टांके लगाए हैं।
घटना के विरोध में चक्काजाम, रोड पर लगी वाहनों की कतार
इस घटना के विरोध में सोमवार सुबह सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने भोपाल-मधुसूदनगढ़ रोड पर चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात ठप हो गया।
लगातार हो रही घटनाओं से नाराज हैं ग्रामीण
स्थानीय लोगों का कहना है कि मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीणों और व्यापारियों का आक्रोश अब सड़कों पर नजर आने लगा है।

पहले भी हो चुकी हैं लूट की बड़ी घटनाएं
इससे पहले 2 जुलाई को उकावद के पास ग्राम सेवा केंद्र संचालक इंदर सिंह बंजारा के साथ बदमाशों ने मारपीट कर 3 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए थे। वहीं 1 अगस्त को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रीतेश सोनी से 1 लाख 43 हजार रुपए की लूट हुई थी। एक दिन पहले ही उकावद वन चौकी के पास फारेस्ट अमले पर 20-25 लकड़ी तस्करों ने हमला बोला था।
ग्रामीणों की मांग - बढ़ाई जाए पुलिस गश्त और कार्रवाई हो सख्त
लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।