Edited By Desh sharma, Updated: 27 Nov, 2025 03:30 PM

इंदौर में बदमाश ने एक युवक को पार्टी के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीट दिया। जेल से छूटे बदमाश ने युवक पर हमला करके घायल कर दिया। पार्टी के बहाने से बुलाकर पहले युवक का अपहरण किया गया फिर मारपीट करने के साथ ही एक लाख रुपए की मांग भी की गई।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में बदमाश ने एक युवक को पार्टी के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीट दिया। जेल से छूटे बदमाश ने युवक पर हमला करके घायल कर दिया। पार्टी के बहाने से बुलाकर पहले युवक का अपहरण किया गया फिर मारपीट करने के साथ ही एक लाख रुपए की मांग भी की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके मुख्य आरोपी की तलाश शुरू की है।
इंदौर के द्वारकापुरी में बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को जेल से छूटे बदमाश नारू उर्फ नारायण ने पार्टी करने के लिए अमित जोशी नाम के युवक को बुलाया और बंधक बनाकर कार जामगेट ले गया। वहां पर मारपीट करने के बाद युवक को एक मंदिर में छोड़ कर चले गए ।
पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी नारू के साथ दो बदमाशों कृष्णकांत और अज्जू को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । वही पीड़ित देर रात जैसे-तैसे भागकर अपने घर पहुंचा। और बुधवार सुबह मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा।
टीआई के थाने पर नहीं होने के चलते 1 बजे तक वहीं बैठे रहा। जिसके बाद पूछताछ में पीड़ित अमित जोशी ने पुलिस को बताया कि मारपीट के साथ ही एक लाख रुपए की डिमांड भी की गई।