वाह उज्जैन पुलिस, क्या बदमाशी निकाली है, अब इससे कोई नहीं डरेगा,डॉन की ऐसी हेकड़ी निकाली

Edited By Desh sharma, Updated: 05 Dec, 2025 08:30 PM

ujjain police took out a procession of a criminal

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में रंगदारी और दहशत फैलाने वाले बदमाश धर्मेंद्र योगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। पुलिस ने योगी को अच्छे तरह से सबक सिखाते हुए उसकी फजीहत की।

उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में रंगदारी और दहशत फैलाने वाले बदमाश धर्मेंद्र योगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। पुलिस ने योगी को अच्छे तरह से सबक सिखाते हुए उसकी फजीहत की। पुलिस ने कभी कान पकड़वाए तो कभी उठक बैठक लगवाई। बदमाश इस दौरान सिर झुकाकर चलता रहा और सहमा सा दिखा।

आरोपी पर क्षेत्र में डर का माहौल बनाने और लोगों से जबरन वसूली के कई आरोप हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उसे उसी इलाके में उठक-बैठक भी लगवाई, जहां वह लंबे समय से लोगों को धमकाता था।

घटना 25 नवंबर की है, जब फरियादी शशांक परिहार अपनी दुकान से घर जा रहे थे। रास्ते में आरोपी धर्मेंद्र ने उन्हें रोककर शराब पीने के लिए 200 रुपए की मांग की। शशांक के इनकार करने पर आरोपी ने चाकू से उनकी जांघ पर वार किया और मौके से फरार हो गया। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मुखबिर की सूचना पर धर्मेंद्र पिता प्रेमनारायण योगी उर्फ पप्पू निवासी कतिया बाखल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में आरोपी का जुलूस निकालकर उसे सार्वजनिक रूप से सज़ा स्वरूप उठक-बैठक करवाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ की है और ऐसे लोगों को ऐसा ही सबक सिखाने की मांग की है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!