Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2025 12:07 PM

भोपाल के एक सिनेप्लेक्स से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म ‘धुरंधर’ के दौरान दर्शकों के बीच झगड़ा और धक्का-मुक्की होती दिख रही है..
भोपाल (इजहार खान) : भोपाल के एक सिनेप्लेक्स से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म ‘धुरंधर’ के दौरान दर्शकों के बीच झगड़ा और धक्का-मुक्की होती दिख रही है। वीडियो में कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे हैं जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।
सिनेप्लेक्स प्रबंधन के अनुसार, झगड़ा किसी मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था, जिसे तुरंत मौजूद स्टाफ ने रोकने की कोशिश की। घटना में किसी गंभीर चोट की जानकारी नहीं है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। पुलिस और प्रबंधन दोनों ने मामले की जांच की बात कही है।